महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक, 24 घंटे में 66,159 नए केस, 771 की मौत; गुजरात का भी हाल बेहाल

मुंबई/अहमदाबाद : कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र और गुजरात में कहर मचा रहा है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई। वहीं गुजरात में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गई, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 68,537 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में अभी 6,70,301 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.69 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है। इस बीच मुंबई में 4,174 नए मामले सामने आए और 82 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,44,583 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 13,036 हो गई।

गुजरात में कोरोना से रेकॉर्ड 180 मरीजों की मौत
उधर, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,53,172 हो गयी। वहीं पिछले 24 घंटों में 180 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,010 हो गई। राज्य में कोविड मरीजों की मौत से संबंधित यह आंकड़ा किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है।

अहमदाबाद में 5,258 नए मामले
अहमदाबाद शहर में पिछले 24 घंटों में 5,258 नए मामले आए। इस दौरान राज्य में 9,544 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढकर 4,08,368 हो गयी। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73. 82 प्रतिशत है। अभी 1,37,794 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गुजरात में 96.33 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक
विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 96.33 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 22.89 लाख को दूसरी खुराक दी गई है। केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें