यात्रीगण ध्यान दें! कुमाऊं से चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, यहाँ देखे पूरी डिटेल

कुमाऊं मंडल में बारिश से मची तबाही का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. कुमाऊं से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कुमाऊं मंडल में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के चलते कई जगहों पर पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि, कई जगहों पर मिट्टी कटान और जलभराव हो गया है. जिसके चलते कुमाऊं से चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 

बता दें कि उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर और काशीपुर-लालकुंआ रेलखंडों में विभिन्न स्थानों पर रेल पथ की मिट्टी का कटान व जलभराव हुआ है. जिसके कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. 

ये ट्रेनें हुई रद्द

  1. काठगोदाम-जैसलमेर के बीच चलने वाली 05014 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  2. रामनगर-जैसलमेर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05314 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  3. देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04126 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  4. काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04125 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  5. नई दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02040 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  6. काठगोदाम-नई दिल्ली बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02039 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को कैंसिल रहेगा.
  7. काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02092 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  8. देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02091 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  9. काठगोदाम-दिल्ली बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05036 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  10. रामनगर-दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05356 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  11. दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05035 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  12. दिल्ली-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05355 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  13. बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05351/05352 को 20 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  14. काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05331/05332 को 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक रद्द रहेगा.
  15. मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05363/05364 को 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक रद्द रहेगा.
  16. रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05366/05334 को 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक रद्द रहेगा.

शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजनेशनः

  1. 18 अक्टूबर को हावड़ा से काठगोदाम को चलने वाली गाड़ी सं. 03019 विशेष गाड़ी की यात्रा को बरेली में समाप्त कर 20 अक्टूबर को गाड़ी सं. 03020 के रूप में बरेली से हावड़ा के लिए रवाना की जाएगी.
  2. 19 अक्टूबर को जैसलमेर-काठगोदाम, जैसलमेर-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05013/05313 विशेष गाड़ी की यात्रा मुरादाबाद में समाप्त कर इन्हें 20 अक्टूबर को 05014/05314 के रूप में मुरादाबाद से रवाना किया जाएगा.
  3. 19 अक्टूबर को काठगोदाम-जम्मूतवी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04689 विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग वाया लालकुंआ-बरेली-रामगंगा ब्रिज-मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें