यूपी में कोरोना वायरस का कहर शुरू, 24 घंटे में 321 लोग संक्रमित, लखनऊ में सबसे ज्यादा 77 केस मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित 321 नए रोगी मिले। राजधानी लखनऊ सहित 16 जिलों में भी फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। 24 घंटों के दौरान लखनऊ में सबसे ज्यादा 77 केस मिले हैं, जबकि यहां कुल 381 मरीज हैं। राजधानी से सटे बाराबंकी में 13 के मिले, जबकि यहां 40 एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ के बीच एक के बाद एक रिकॉर्ड भी टूट रहा है। बुधवार को 261 मरीज मिले थे और दूसरे ही दिन इससे ज्यादा रोगी मिल गए। सूबे में तीन मार्च को जब सिर्फ 77 रोगी मिले थे, तब लगा था कि संक्रमण थमेगा, लेकिन इसके बाद से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

टेस्टिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

बीते 24 घंटे में मिले मरीजों की यह संख्या 23 जनवरी के बाद सर्वाधिक है। उस समय 327 मरीज मिले थे। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 2,217 हो गए हैं। सूबे में लगातार मिल रहे ज्यादा मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। टेस्टिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

महाराष्ट्र से यूपी आने वालों पर रखी जा रही विशेष नजर

महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से होली मनाने उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ग्राम व मोहल्ला निगरानी कमेटियों के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को भी ऐसे लोगों को चिन्हित करने के काम में लगा दिया गया है। अभी तक प्रदेश में कुल 6.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.18% है।

यूपी के 16 जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण
उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 381 मरीज हैं। वाराणसी में 122, बरेली में 122, कानपुर में 105, प्रयागराज में 103, गाजियाबाद में 116, अलीगढ़ में 92, नोएडा में 67, बलिया में 65, रायबरेली में 39, सहारनपुर में 29, बलरामपुर 34 व उन्नाव में 50 रोगी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें