वाराणसी : 13 नए कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 203

-कोरोना मरीजों में लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का चिकित्सक, दिल्ली से आया न्यूज चैनल कर्मी भी

वाराणसी । जिले में बुधवार को 13 कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिले हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या 203 हो गई है। इसमें 123 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 71 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीजों में चार तरना जोखिम क्षेत्र से पूर्व में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी के मकान मालिक के पारिवारिक सदस्य हैं। आठ प्रवासी नागरिक हैं। एक लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सक है। 30 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय महिला एवं 5 वर्षीय बच्ची क्रमशः तरना जोखिम क्षेत्र से पूर्व में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी के मकान मालिक की बेटी, बेटा, पत्नी एवं नातिन है। सभी तरना शिवपुर के निवासी हैं। आठ प्रवासी मरीजों में 44 वर्षीय एक मरीज साकेत नगर थाना लंका का रहने वाला है।

दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल में काम करता है। दिल्ली से 27 मई को विमान से वापस वाराणसी आया था। मरीज का ईएसआईसी अस्पताल में जांच के उपरांत सैंपल लिया गया। दूसरा 43 वर्षीय मरीज लोकापुर थाना बड़ागांव का रहने वाला है। तीसरी प्रवासी मरीज 46 वर्षीय एक महिला ग्राम भटौली काजी सराय थाना बड़ागांव की निवासी है। 30 वर्षीय चौथा प्रवासी मरीज ग्राम भटौली काजीसराय थाना बड़ागांव का निवासी है। 41 वर्षीय पांचवां प्रवासी मरीज ग्राम देवराई थाना फूलपुर का रहने वाला है। 35 वर्षीय छठी प्रवासी मरीज ग्राम बसाओ विक्रमपुर थाना चोलापुर की रहने वाली है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आई। 40 वर्षीय सातवा प्रवासी मरीज ग्राम हरिभानपुर थाना कपसेठी का रहने वाला है। 21 वर्षीय आठवां प्रवासी मरीज हरिभानपुर थाना कपसेठी का ही रहने वाला है । मुंबई में लेखाकार का काम एक कम्पनी में करता है। आठवां मरीज 33 वर्षीय युवक बालाजी कॉलोनी सामने घाट थाना लंका का रहने वाला है। यह मरीज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी का फैलोशिप डॉक्टर है।

जिलाधिकारी ने बताया कि साकेत नगर थाना लंका, लोकापुर थाना बड़ागांव,भटौली थाना बड़ागांव,देवराई थाना फूलपुर, बसाओ विक्रमपुर थाना चोलापुर एवं बालाजी कॉलोनी सामने घाट थाना लंका कुल छह नए जोखिम क्षेत्र बनेंगे। शूलटंकेश्वर जोखिम क्षेत्र के संबंध में थानाध्यक्ष रोहनिया ने बताया कि संक्रमित आया मरीज यहां नहीं रहता था, बल्कि लहरतारा पॉपुलर अपार्टमेंट जानकी नगर थाना भेलूपुर में रहता है। इस लिए पॉपुलर अपार्टमेंट जानकीनगर को अब जोखिम क्षेत्र बनाया जा रहा है। जिले में जोखिम क्षेत्र की संख्या 104 हो गई है। नरिया एवं गरखड़ा हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए, अब तक कुल 32 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 72 है, जिसमें से 31 ऑरेंज जोन और 41 रेड जोन में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें