वृंदावन के कलाकारों ने रावण दिग्विजय तपस्या का किया मंचन,वार्षिक पुस्तिका का किया विमोचन

‘भगवान राम का नाम लेने से ही कष्ट समाप्त हो जाते हैं’

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति की ओर से 102 वे रामलीला महोत्सव का उद्घाटन अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन के बाद किया गया। इस दौरान वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों ने किया।

रामलीला का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा,विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मेयर यशपाल राणा, समाजसेवी सतीश सैनी, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, मनोज गोयल, नवीन जैन, नितिन शर्मा, संजय अरोड़ा, सावित्री मंगला, सीमा वैश्य, राकेश गोयल, वीके जिंदल, रजनीश शर्मा, राजीव शर्मा, शोभित गौतम, संदीप गोयल, मनीष गोयल आदि ने संयुक्त रूप से पूजन कर किया। पंडित बबलू शर्मा, रजनीश शास्त्री व काका पंडित ने मंत्रों का उच्चारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई।

अतिथियों ने कहा कि कोरोना के इस समय मे रामलीला का मंचन सराहनीय है निवेदन किया कि सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धर्मलाभ कमाएं। उन्होंने कहा कि भगवान राम का नाम लेने से ही कष्ट समाप्त हो जाते हैं हम सभी को उन्हें आदर्श मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए। लीला के प्रथम दिन वृंदावन के कलाकारों द्वारा रावण दिग्विजय तपस्या आदि का मंचन किया गया। इस दौरान अतिथियो ने संयुक्त रूप से वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, मनोज अग्रवाल, प्रदीप जैन, नवनीत गर्ग, राकेश गर्ग, प्रदीप परुथी, रजनीश गुप्ता, विशाल गुप्ता, सौरभ सिंघल,रानू गोयल, अंशुल साहनी, सुमित चौहान,शिवम अग्रवाल, सारंग सैनी,मंगू कश्यप, अनिकेत गर्ग,आशीष अग्रवाल, पीयूष जैन, गौरव मेंहदीरत्ता, बंटी जैन, पंकज सिंघल, वैध टेक वल्लभ, देशबंधु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें