सड़क के नाम पर राजनीति करने वालों के अरमानों पर फिरा पानी

सहायक नगर आयुक्त ने स्थिति स्पष्ट की  मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बनाई जा रही है सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड

सुनील शर्मा

रुड़की ।नगर निगम रुड़की द्वारा   सिविल लाइन प्रेम मंदिर पर बनाई जा रही सड़क को लेकर जहां कुछ लोगों द्वारा यह कहते हुए आपत्ति की थी कि नई सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया था वही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि जिस सड़क पर आपत्ति की जा रही है वह नई नहीं बल्कि 6 साल पहले 2015 में नगर निगम द्वारा बनाई गई थी जो जगह जगह से टूटने के कारण पैच वर्क करने के बाद भी टूटने लगी जिसको मुख्यमंत्री घोषणा के बाद नियमानुसार बनाया जा रहा है। नगर निगम रुड़की के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि लोक निर्माण विभाग  के मानकों के अनुसार हॉट मिक्स सड़क की आयु लगभग तीन से पाच  वर्ष होती है उक्त सड़क के निर्माण को 6 वर्ष हो गए हैं जो कि जगह जगह से टूटने लगी है।

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा सड़क मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रमुखता के आधार पर नियमानुसार व गुणवत्तापूर्ण बनाई जा रही है लेकिन कुछ लोगों द्वारा भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हुए यह कहा गया कि नगर निगम नई सड़क को दोबारा बना रहा है जबकि यह गलत है प्रेम मंदिर रोड 2015 में बनी थी जो कि अब खस्ताहाल होने लगी है उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा को प्रमुखता के आधार पर रखते हुए इस सड़क को पहले बनाया जा रहा है इसके बाद शहर की अन्य सड़कों के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद पत्रावली पिछले 2 माह से महापौर गौरव गोयल के  पास स्वीकृति के लिए गई हुई है जिसमें अभी तक  महापौर द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है महापौर के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद शहर की अन्य सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाते हुए जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

साथ ही सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने यह भी बताया कि जिन सड़कों में बरसात के कारण गड्ढे हो गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पैच वर्क के माध्यम से ठीक कराया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि प्रेम मंदिर रोड का निर्माण कार्य शुरू होते ही कुछ लोगों द्वारा राजनीति शुरू कर दी गई थी जिनके द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार व शासन को यह कहते हुए शिकायत की गई कि नगर निगम रुड़की द्वारा नई सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को मौके पर भेजा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह द्वारा मामले की जांच होने तक फिलहाल सड़क निर्माण को रुकवा  दिया है जिस पर नगर निगम रुड़की द्वारा  स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया गया कि सिविल लाइन क्षेत्र के  प्रेम मंदिर के सामने की  सड़क 6 वर्ष पूर्व 2015 में बनाई गई थी जिसकी निविदा आमंत्रित करने से पूर्व  स्थलीय निरीक्षण किया गया था तथा यह भी देखा गया था कि सड़क पुनः निर्माण किए जाने योग्य है क्योंकि उक्त सड़क की ऊपरी सतह पर दरारे हो जाने के कारण बरसात का पानी दरारो के माध्यम से सड़कों के अंदर जाने लगा था सड़क में लीकेज के कारण काफी बड़ा गड्ढा हो गया था सड़क की पूर्व में भी पैच वर्क के द्वारा मरम्मत की गई थी लेकिन पानी लीकेज के कारण पैच वर्क ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया।

कुल मिलाकर निगम द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद सड़क की राजनीति कर रहे लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया है । जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा जांच करने के उपरांत पाया गया कि  सड़क निर्माण किए जाने के योग्य है उक्त सड़क को बने हुए 6 वर्ष से अधिक का समय हो गया है  जिसमें जगह जगह पैच वर्क है व  सड़क में  दरारे और छोटे छोटे छोटे गड्ढे भी हो गए हैं इसलिए निगम द्वारा जो सड़क निर्माण की जो कार्यवाही की जा रही है वह ठीक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें