15 साल की लड़की को किडनैप कर ले गए बदमाश, कुछ दूर पहुंचने के बाद जैसे ही हटाया मास्क…

कोरोना वायरस जब से भारत में आया है तब से सभी लोग मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं. वैसे मास्क तो आपको हर वायरस से बचाता है। लेकिन कभी क्या आपने सोचा है की यही मास्क के कारण आप कितनी बुरी मुसीबत में फंस सकते है जी हाँ अब जो मामला सामने आया है उसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.


मास्क कोरोना की जंग के लिए सबसे कारगर उपाय है, लेकिन कई बार मास्क की वजह से चेहरों को पहचाने में दिक्कत भी हो जाती है. राजस्थान से ऐसा ही एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है.

जहां चार-पांच बदमाश एक 15 साल की लड़की को वैन में किडनैप करके ले गए। कुछ दूर पहुंचने के बाद उन्होंने जब लड़की का मास्क हटाया तो बदमाशों के होश उड़ गए। क्योंकि वह जिस बच्ची का अपहरण करने आए थे वो यह नहीं थी. कहने लगी यार बहुत बड़ी गलती हो गई, चलो इसको वापस छोड़ते हैं.


दरअसल वह गलत लड़की का अपहरण कर लाए थे. बदमाशों ने कहा कि यार बहुत बड़ी गलती हो गई, चलो इसे वापस छोड़ते हैं. इसके बाद अपहर्ताओं ने पीड़िता को रास्ते में ही छोड़ दिया. इस दौरान बदमाशों ने पीड़िता के कानों के कुंडल भी ले लिए. इसके बाद बदमाशों ने पीड़िता को जहां छोड़ा था, वहा से उसने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया और इस तरह वह अपने घर पहुंची. लड़की ने घर आकर अपने अपहरण की पूरी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर पुलिस भी और अन्य लोग भी हैरान रह गए.


पुलिस ने जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, लड़की की मां ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी मास्क लगाकर घर से पैदल अपने सहेली के घर जा रही थी. तभी रास्ते में पीछे से एक वैन आई और इसमें चार युवक सवार थे. इनमें से एक युवक ने उसे पकड़कर वैन में खींच लिया और उसका मुंह दबा दिया फिर बदमाश उसको ट्रांसपोर्ट नगर लेकर गए. जहां बदमाशों ने उसके कानों के टॉप्स ले लिए और उसको वैन से उतार कर भाग गए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें