ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के 4 लोगो को पुलिस ने किया अरेस्ट

-क्राईम ब्रांच की टीम ने पनकी से आरोपियों को धर दबोचा , दस ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए, डेढ महीने से कर रहे थे कालाबाजारी

जी पी अवस्थी, संवादतदाता
कानपुर । पनकी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई मंगलवार को क्राइम ब्रांच और पनकी थाना की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पत्रकार भी शामिल है जो कि स्वयं एक न्यूज़ चैनल का संचालक भी है कहा जाता है।

डीएसपी क्राईम सलमान ताज पाटिल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया पकड़े गए चारों लोग 9000 के सिलेंडर को ₹55000 में इस महामारी में बेचकर लोगों की सांसो का सौदा लगातार कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को सटीक मिली और संयुक्त टीम ने चारों लोगों को पकड़ लिया जिसके बाद खुलासा करने पर पता चला कि पकड़े गए चारों लोगों में एक नाम सी पत्रकार की है पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार बड़े सिलेंडर 6 छोटे सिलेंडर और एक वैगनआर कार सहित पत्रकारों के कार्ड भी बरामद किए हैं डीएसपी का कहना है मामले की छानबीन चल रही है कि किस तरह से इस पूरे मामले मैं सांसो का सौदागर कहां से कहां तक जुड़े हुए थे

कानपुर में आरोपी पत्रकारिता की आड़ में कालाबाजारी करते थे।पुलिस पूरे गिरोह के खुलासे में लगी हुई है। वही एक न्यूज़ पोर्टल चैनल चलाने वाले मैनेजिंग डायरेक्टर सहित चार अन्य लोगों को आक्सीजन सिलेंडरों अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते हुए दस आक्सीजन सिलेन्डरों के गिरफ्तार किया गया।
करोंना काल मे ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ते ही आरोपी गिरोह बना कर काला बाजारी करते थे । जब आरोपी पकड़े गए तो पुलिस पर भी पत्रकारिता का रौब गांठने का प्रयास भी किया। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य रूप से अश्वनी जैन, रिषभ जैन,प्रदीप तिवारी, और अभिषेक बाजपेयी मुख्य हैं
यह लोग पिछले दिनों से बड़े सिलेन्डर लगभग 55 हजार और छोटे सिलेन्डर 35 से 40 हजार में बेचते थे तथा मेरठ से उपकरणों को लाकर शहर में कालाबाजारी कर रहे थे यह जानकारी पुलिस उपायुक्त ने दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें