https://youtu.be/-sql5Wv7cvI
मॉडल मेघा शर्मा के हंगामे का एक और CCTV फुटेज आया सामने आया है। इस विडियो में मॉडल मेघा शर्मा अंधेरी बिल्डिंग के गार्ड के साथ नशे में मारपीट करती दिखाई दे रहीं हैं.
इससे पहले भी मॉडल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मुंबई के ओशिवारा एक सोसाइटी में पुलिसवालों और गार्ड के साथ बदतमीज़ी कर रहीं थीं। मॉडल का आरोप था कि पहले बिल्डिंग के गार्ड ने उनके साथ बदतमीज़ी की, फिर जब उन्होंने पुलिस को बुलाया तो उलटे पुलिस उन्हें अपने साथ ले जाने लगी। उस वक़्त उनके साथ कोई महिला अधिकारी भी नहीं थी और वो उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ करना चाहते थे। इसलिए मजबूरन अपने कपड़े खोलकर ख़ुद को बचाना पड़ा।
लेकिन अब जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है वो मेघा शर्मा के बयान से ठीक उलट है. वो इस विडियो में सीधे गार्ड के पास आकर उससे मारपीट करती हुई दिखाई दे रहीं है. जबकि गार्ड सिर्फ़ उन्हें रोक रहा है.
ये पूरा हंगामा सोशल मीडिया पर दो दिन से चल रहा है। पहले एक वीडियो आया था जिसने एक लड़की बिना कपड़ों के सिर्फ़ निजी कपड़ों में है और पुलिस उसे साथ ले जाना चाहती है। लड़की का आरोप है की बिल्डिंग के वॉचमैन ने उसके साथ बदतमीज़ी की इस लिए उसने वहां हंगामा खड़ा कर दिया।
वीडियो में मॉडल पूरी या नशे में धुत नज़र आ रहीं थीं। मॉडल ने इस कदर हंगामा मचाया कि सोसाइटी वालों को पुलिस बुलानी पड़ी और जब वहां पुलिस पहुंची तो उसने कपड़े उतार दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 25 अक्टूबर की है। नशे में धुत मॉडल ने वॉचमैन से सिगरेट मंगवाई थी, लेकिन जब वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया तो लड़की उसे गालियां देने लगी।
हंगामा ज्यादा होता देख वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने कपड़े उतार दिए और वाचमैन से मारपीट करने लगी।
इस बात को लेकर हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार, मामला 25 अक्टूबर की रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने शराब पीने के बाद वॉचमैन से सिगरेट मंगई थी। लेकिन वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इस बात पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर ही वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने जाने से मना कर दिया, और चिल्लाने लगी। नशे में धुत लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान लड़की ने कई बार वहां मौजूद वॉचमैन से हाथापाई करने की कोशिश की। लड़की के इस हंगामे से कई सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए और ये ड्रामा घंटों तक चलता रहा।
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस के साथ कोई महिला कॉन्सटेबल न होने के कारण पुलिस लड़की को नहीं ले जा सकी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।