नरेन्द्र राघव/दैनिक भास्कर
छतारी ! शनिवार से प्रारंभ हो रहे हिन्दू चैत्र नवरात्रि के चलते बजरंगदल के सभी पदाधिकारियों ने छतारी पुलिस को ज्ञापन देकर क्षेत्र में खुल रही अंडे-मीठ की दुकानों को नवरात्रि के सभी दिन बंद करवाने की मांग की है।और अगर नवरात्रि के दिन अगर कोई भी मीठ अंडे की दुकानों को खोलते हैं तो उन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं बजरंगदल के पदाधिकारियों के ज्ञापन पर थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने पुरी तरह अश्वासन करते हुए कहा कि है उनके दिये गए ज्ञापन पर पुलिस पुलिस तरह से कार्यवाही करने का कार्य करेगी।और नवरात्रि के सभी दिन सभी मीठ अंडों की दुकानों को पुरी तरह से बंद करवाने की कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर बजरंदल से सुंदरम राघव जिलासह विधार्थी प्रमुख, राज पंडित जिलासह बल उपासना प्रमुख, मोहित जादौन, इल्लू चौधरी, अमित पंडित, गौरव पंडित,दीपक कुमार, अंशु सिंह आदि बजरंदल के पदाधिकारी मौजूद रहे।