भास्कर समाचार सेवा
टिहरी। गर्मी बढ़ते ही पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। इस समय मैदानी भागों में गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में जा रहे हैं। टिहरी के कोटी में इस समय बोट मालिकों की चांदी ही चांदी है। लोग कोटी मे झील देखने के साथ ही बोटिंग का भी आनंद लेते नजर आ रहे हैं। रविवार को भी करीब सात सौ पर्यटकों ने टिहरी झील पहुंचकर बोटिग का आनंद लिया। पर्यटकों के पहुंचने से जहां बोट संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं।
बोटिंग का आनंद ले रहे सैलानी, बोट संचालकों के चेहरे खिले
बोट संचालक कुलदीप पंवार का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन व्यवसाय में काफी असर पड़ा था, जिससे बोट संचालकों को बैंक लोन की किश्तें चुकानी भारी पड़ रही थीं। इस समय यहां पर इतने पर्यटक आ रहे हैं कि कोई भी बोट खाली नहीं है। लोग एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। वहीं सभी होटलों के अलावा कैंप व होम स्टे फुल हैं।
लोग सड़कों पर गाड़ी में सोने को मजबूर हैं। कुलदीप पंवार ने बताया कि टिहरी झील में बोटिंग में 14 अप्रैल को 1040 पर्यटक, 15 को 1270, 16 अप्रैल को 1500 और रविवार सत्रह अप्रैल को 700 से अधिक पर्यटक आए। इन चार दिनों मे लगभग चार करोड़ का बिजनेस हुआ है, जिससे सभी कारोबारी खुश हैं।