गोंडा । साधन सहकारी समिति खरगूचांदपुर में सचिव ने अनाधिकार चेेेष्ठा कर अध्यक्ष को कोई सूचना नहीं दी, लेखा-जोखा का पता नहीं, गेंहू क्रय केद्र इस समिति को नहीं बनाया गया ,इससे अध्यक्ष की भावनाओं को ठेस पहुंची। इसे लेकर एआर कोअपरेटिव को शिकायत मिली जिस पर शनिवार को समिति का गोदाम सीज कर दिया गया। उधर अध्यक्ष ने मंडलायुक्त को प्रार्थनापत्र देकर एआरकोआपरेटिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
अध्यक्ष को पांच माह से नहीं मिला लेखा-जोखा
किसानों के हितों के लिए कार्यरत समिति के सचिव राजेंद्र कुमार पांडेय बेलगाम हो गये, कई साल के कार्यो का लेखा-जोखा नहीं दिया , इसके लिए अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने एआर कोआपरेटिव की शिकायत की जिसकी जांच में लीपापोती की गई। बाद में एआर कोआपरेटिव ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाया, प्रथम दृष्टया गडबडी प्रतीत होने पर साधन सहकारी समिति के गोदाम व कार्यालय को सीज कर दिया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि मंडलायुक्त को प्रकरण की जानकारी दी गइ्र्र जिस पर अपरआयुकत ने विभाग से रिपोेेेेेर्ट तलब की है।