सुप्रसिद्ध वेगस मॉल ने किया ‘रिटेलर्स रिवार्ड एंड रिकग्निशन’ का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की जनता की पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन वेगस मॉल ने रिटेल के क्षेत्र में अपनी कामयाबी और पहचान का जश्न रिटेलर्स रिवार्ड एंड रिकग्निशन अवार्ड नाइट के जरिए मनाया। इस आयोजन की सफलतापूर्वक मेजबानी करते हुए वेगस ने अपने फुटकर विक्रेताओं को 40 विशेष श्रेणियों में सम्मानित किया, साथ ही इस अवार्ड शो में रिटेल क्षेत्र के 50 दिग्गज सलाहकारों को भी उनके योगदान के लिए सराहा गया। समारोह के बाद एक भव्य कार्यक्रम और म्यूजिकल नाईट का आयोजन भी किया गया वेगस मॉल के निदेशक हर्षवर्धन बंसल ने इस अति आवश्यक पहल के बारे में बोलते हुए कहा कि हम वास्तव में अपने खुदरा विक्रेताओं के प्रयासों की सराहना करते हैं। वे हमारे लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। कुछ इसी तरह निदेशक सुरेश आनंद ने भी अपने विचार रखे कि यह रिटेलर्स रिवार्ड एंड रिकग्निशन’ अवार्ड नाइट दरअसल हमारे फुटकर विक्रेताओं के प्रयासों की प्रशंसा करने का एक माध्यम है, जिनकी मेहनत और लगातार कोशिशों के चलते ही हमें सफलता प्राप्त होती है। आनंद का यह वक्तव्य वेगस की अपने खुदरा भागीदारों के प्रति स्वीकार्यता और सम्मान को बखूबी दिखता है। हमें विश्वास है कि जिस तरह से इस भव्य मॉल ने हमेशा अपने फुटकर विक्रेताओं के प्रयासों को स्वीकार करते हुए उन्हें सराहा है, उसी तरह यह अवार्ड्स भी उन रिटेल साझीदारों को भविष्य में लम्बे समय तक बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित करते रहेंगे। द्वारका के बीचों-बीच स्थित, वेगस मॉल शहर के पश्चिमी क्षेत्र का सबसे आकर्षक और लोगों का पसंदीदा शॉपिंग स्पॉट है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, वेगस दिल्ली और एनसीआर के गुणी ग्राहकों के लिए फैशन, खानपान और मनोरंजन को एक साथ एक ही जगह पर अपनी खास शैली में पेश करता है. वेगस मॉल ने समय के साथ द्वारका की जनता के लिए फैशन और मनोरंजन का फेवरेट स्टॉप होने का दर्ज़ा हासिल कर लिया है. 20 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला, वेगस मॉल अपनी साज-ओ-सजावट से यहाँ आने वाले लोगों के शॉपिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है. यहाँ फैशन रिटेल इंडस्ट्री से जुड़े सभी प्रमुख ब्रांड्स के स्टोर्स भी मौजूद हैं. वेगस मॉल पारिवारिक मनोरंजन के साथ-साथ देश-विदेश के जायकों से भरे फ़ूड कोर्ट और हायपरमार्केट के रूप में शहरी जीवनशैली से जुड़े अनगिनत विकल्प आसानी और सुविधा के साथ प्रदान करता है. यहाँ स्थित पियाज़ा 1.3 एकड़ में फैला शहर का सबसे बड़ा और स्टाइलिश इंस्टालेशन है जो अपने सबसे अलग और अनोखे आयोजनों के लिए जाना जाता है। वेगस सही मायनों में द्वारका के निवासियों को उनकी कल्पना के संसार की सबसे बेहतरीन झलक खुली आँखों से दिखाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक