सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना सफदरजंग क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हुये।दोनों पक्षों की तरफ से मुकामी थाने पर तहरीर दी गई है।मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर का है जंहा के प्रधान पति विजय वर्मा बाग से होकर जा रहा था कि रास्ते में बैठे सुशील वर्मा आदि ने विजय वर्मा की पिटाई करके लहुलुहान कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।तो दूसरे पक्ष के सुशील वर्मा का आरोप है कि वह बाग मे अपने साथियों के साथ बैठा था कि विजय वर्मा आदि ने उसकी लात घूंसा डन्डे से पिटाई की 108 एम्बुलेंस से सी एच सी सिरौलीगौसपुर लाकर उपचार कराया जा रहा है।दोनो पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं...
बुंदेलखंड की धरती पर उगेगा इंदौर का लहसुन : किसानों की बढ़ेगी आय
झाँसी, उत्तरप्रदेश
कानपुर में झांसी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी : रुकी रहीं 6 ट्रेनें
उत्तरप्रदेश, कानपुर
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
मुरादाबाद में 10 पुलिस चौकियां होंगी स्मार्ट
उत्तरप्रदेश, मुरादाबाद
लखनऊ में ‘बाघ’ का आतंक : मदद के लिए लाया दुधवा से ‘हाथी’
उत्तरप्रदेश, लखनऊ