PM मोदी ने किया डिफेंस एक्सपो-22 का उद्घाटन, बोले- दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं

दो दिन के गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो-22 का उद्घाटन किया। साथ ही उत्तरी गुजरात के दीसा में वायु सेना की 52वीं विंग के नए एयरबेस की आधारशिला रखी। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही हैं। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही शामिल हुए हैं।

डिफेंस एक्सपो-22 के 12वें एडिशन के दौरान मोदी ने कहा कि डिफेंस फोर्सेस ऐसी 101 चीजों की लिस्ट जारी करेंगे जिनका आयात बैन कर दिया जाएगा। इनके साथ 411 डिफेंस गुड्स केवल लोकल लेवल पर ही खरीदे जा सकेंगे।

डिफेंस एक्सपोर्ट 8 गुना बढ़ा

PM मोदी ने रक्षा क्षेत्र के एक्सपोर्ट और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जुड़े फैक्ट्स भी शेयर किए। उन्होंने कहा- मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट डिफेंस जोन की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 8 साल में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 8 गुना बढ़ा है। 2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13,000 करोड़ रुपए हो चुका है और आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ीं- PM

उद्घाटन के बाद PM मोदी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक व्यापार तक मेरीटाइम सेक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरी है। ऐसे में दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं। और इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा। ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है।

भारत तक सीमित न हो लाभ- PM मोदी

PM ने कहा कि अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी यह तैयारी और बढ़ानी होगी। डिफेंस फोर्सेस को नए इनोवेशन करने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका फायदा भी केवल भारतीयों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।

रूस-यूक्रेन वॉर से सीखा सबक

डिफेंस एक्सपो में आए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक दीपक शिंदे ने कहा कि हमें दूसरे देशों पर अपनी सुरक्षा ज़रूरतों को लेकर निर्भर नहीं होना चाहिए, क्योंकि हमने यूक्रेन युद्ध में देखा कि कैसे रूस के ऊपर निर्भरता से हमें दिक़्कतें हुई हैं। इसलिए इस एक्सपो में आत्मनिर्भरता पर ज़ोर दिया गया है।

गुजरात में दो दिन रहेंगे मोदी

आगामी चुनाव को देखते हुए PM मोदी का एक महीने में यह दूसरा गुजरात दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के लोगों को 15,670 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद PM अडालज में मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करेंगे। 20 अक्टूबर को PM मोदी गुजरात में ही रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें