इस कारण पत्नी अपूर्वा ने ली पति शेखर की जान, विडियो ने खोले और भी गहरे राज़ 

रोहित शेखर को गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया था पत्नी ने, इसलिए कर दी हत्या

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय एन.डी. तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्‍ध हालातों में हुई मौत के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है. बताते चले रोहित शेखर की मां ने पहले इसे स्वाभाविक मौत बताया था, लेकिन जांच आगे बढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि पत्नी से रोहित की अनबन रहती थी। क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच में पहले यह भी कहा था कि रोहित की पत्नी उन पर शक करती थी और दोनों के बीच काफी तनाव था। रोहित की पत्नी को उनके किसी रिश्तेदार महिला के साथ निकटता को लेकर शक था.

रोहित शेखर को गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया था पत्नी ने, इसलिए कर दी हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोहित अपनी प्रेमिका के साथ शराब पी रहा था जिसे अपूर्वा ने देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा और भी बढ़ गया. बताते चले घटना वाली रात अपूर्वा और रोहित के बीच हाथापाई होने की भी बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि अपूर्वा ने रोहित की गला दबाकर हत्या कर दी थी. अपूर्वा के साथ हत्या में कोई और भी शामिल था या नहीं इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक

रोहित की पत्नी अपूर्वा लगातार इस मामले में बयान बदल रही थी. उससे सारा शक उसी के इर्ग-गिर्द आकर ठहर जाता था. वारादत वाली रात को लेकर अपूर्वा ने अब तक तीन अलग-अलग बयान दिए. जिसकी वजह से पुलिस का शक पुख्ता होने लगा था.पुलिस वारदात के बाद से रोहित की पत्नी समेत घर के 6 लोगों से पूछताछ कर रही थी.

पिछले 12 मई को हुई थी शादी

रोहित शेखर की शादी पिछले साल 12 मई को हुई थी.उन्होंने इंदौर निवासी अपूर्वा शुक्ला से शादी की थी. रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. अपूर्वा मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं. उनकी और रोहित की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. अपूर्वा के पिता भी पेशे से वकील हैं. इंदौर में वे जाने माने वकील हैं.

देखे विडियो