- आईएलएएम- एविएषन उद्योग के लिए उत्कृष्ट पेषेवरों के निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान
- आईएलएएम में एविएषन मैनेजमेन्ट में बीबीए और एमबीए – संस्थान अपना रहा है लर्निंग के आधुनिक तरीके
- आईएलएएम- एविशन उद्योग के लिए तैयार कर रहा है आधुनिक लीडर्स
नई दिल्ली : देश का अग्रणी लाॅजिस्टिक्स एवं एविएशन इन्सटीट्यूट, इन्सटीट्यूट ऑफ लाॅजिस्टिक्स एण्ड एविएशन मैनेजमेन्ट – एविएशन, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग,लाॅजिस्टिक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं डिज़ाइन उद्योग के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रमों की शुरूआत के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है। वे छात्र जो इन आधुनिक क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, वे बड़ी आसानी से ओंनलाईन या ऑफलाईन माध्यमों से इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कनिष्क दुग्गल, सीओओ, आईएलएएम ने कहा, ‘‘आईएलएएम में हम युवाओं को आने वाले कल के लिए नौकरियों हेतू पेशेवर तरीके से तैयार करना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों में डिजिटल रूप से बदलने वाले उद्योगों जैसे एविएशन, ऑटोमोबाइल, लाॅजिस्टिक्स आदि में नौकरियों की मांग तेज़ी से बढ़ी है। हमें खुशी है कि हम इन क्षेत्रों के लिए आधुनिक पाठ्यक्रम लेकर आए हैं और अपने छात्रों के लिए 100 फीसदी प्लेसमेन्ट सुनिश्चित करेंगे। एविएशन उद्योग में शामिल प्रक्रियाओं के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमने उद्योग जगत के लीडरों के साथ साझेदारियां की हैं, जिसके तहत छात्रों को डिचिंग, एमरजेन्सी एक्ज़िट, फस्र्ट एड आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे हमारे छात्रों को वास्तविक दुनिया की स्थितियों के बारे में गहन जानकारी पाने का अवसर मिलता है। लाॅजिस्टिक्स एवं एविएशन उद्योग में कुशल मैनपावर की कमी के चलते मौजूदा खामियों को दूर करना हमारा उद्देश्य है, इसके लिए हम छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ आधुनिक एवं बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।’’
आईएलएएम ने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्णतया रेज़िडेन्शियल पाठ्यक्रमों जैसे बीबीए एविएशन मैनेजमेन्ट और एमबीए एविएशन मैनेजमेन्ट के लिए हिमगिरी ज़ी युनिवर्सिटी, देहरादून के साथ साझेदारी की है जो विमानन, यात्रा एवं पर्यटन, कारोबार संचार एवं अर्थशास्त्र, विमानन संचालन, विमानन उद्योग में मानव संसाधन की भूमिका और सुरक्षा आदि से जुड़े सभी मूलभूत पहलुओं को कवर करते हैं। यह पाठ्यक्रम व्यापक मैनेजमेन्ट शिक्षा एवं उद्योग प्रशिक्षण का उत्कृष्ट संयोजन प्रस्तुत करता है। सही प्रकार के प्रशिक्षण उपकरणों केे माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आईएलएएम उद्योग जगत केे दिग्गजों के साथ मिलकर काम करता है और छात्रों को डिचिंग, एमरजेंसी एक्ज़िट, फायर एवं फस्र्ट एड आदि में प्रशिक्षण प्रदान कर नौकरियों के लिए तैयार किया जाता है। इसके अलावा आईएलएएम के एविएशन एवं लाॅजिस्टिक्स सेक्टर में 2500 से अधिक ओद्यौगिक साझेदार हैं।
आईएलएएम हर सेमेस्टर में विशिष्टीकृत पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। हर विषय में इंडस्ट्री विज़िट, लाईव प्रोजेक्ट, फील्ड-वर्क, पोर्टफोलियो रिपोर्ट आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक लर्निंग पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही उद्योग जगत के साझेदारों के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, समर इंटर्नशिप, प्री-प्लेसमेन्ट प्रशिक्षण तथा प्लेसमेन्ट में सहायता भी पाठ्यक्रम के मुख्य पहलू हैं।
आईएलएएम में छात्रों को उन विशेषज्ञों की टीम के द्वारा गहन ज्ञान एवं अनुभव दिया जाता है, जिन्होंने पाठ्यक्रमों की सामग्री बनाने में योगदान दिया हो। आईएलएएम के साथ2500 से अधिक पेशेवर जुड़े हैं जो अपने छात्रों को लाॅजिस्टिक्स, एविएशन, बैंकिंग, आॅटोमोबाइल, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं डिज़ाइन उद्योग की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं में शिक्षित करते हैं।