भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । गांव भदौली मे रालोद जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना के नेतृत्व में गांव व देहात मे पत्र लेखन अभियान चलाया । अमित त्यागी सरना राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के निर्देशन में गन्ना किसानों से मांग पत्र भरवाने का कार्यक्रम लगातार जारी है। मांग पत्र में गन्ने का अधिकतम मूल्य घोषित करने व बकाया ब्याज भुगतान तथा गत वर्ष के गन्ना भुगतान की मांग शामिल है। भजपा सरकार ने अभी तक पूरी नही की है। नींद में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जोगी व भाजपा की केंद्र सरकार को जगाने के लिए गांव गांव में रालोद के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोख रखी है। तीसरे दिन विधानसभा मोदीनगर के पतला मे चौ.तेजपाल सिंह पूर्व राष्टीय सचिव के नृेत्तव में,विधानसभा मुरादनगर के गांव हुसैनपुर व भदौली मे अमित त्यागी सरना जिला अध्यक्ष रालोद गाजियाबाद के नृेत्तव में व विधानसभा धौलाना के गाव नाहल मे अमरजीत सिंह बिडडी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ के नृेत्तव मे सैंकड़ो किसानों से मांग पत्र लेखन अभियान चलाया । इस मौके पर चौधरी रालोद नेता जितेंद्र सिंह कुंडू पत्रकार सतेंद्र तोमर, ओ.डी त्यागी,जितेंद्र भादौली,अरूण शर्मा, नीरज चौ.,रामभरोसे लाल मोर्य, वीर सिंह,ललित सैन,प्रदीप त्यागी,रविन्दर चौहान,भूपेंद्र डबास, विनोद गौतम पूर्व सभासद, अरुण दहिया,सतपाल चौ,उम्मेद भांभरिक,जितेंदर शाहपुर, गोपाल भाई, हरपाल सिंह एडवोकेट, सतपाल सिंह आदि रहे।