औरैया : अज्ञात कारणों से युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

फफूंद- औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतक की पन्द्रह माह पहले शादी हुई थी। थाना क्षेत्र के गाँव भर्रापुर निवासी बाइस वर्षीय हिरदेश ने रविवार की रात किसी समय घर के अंदर बने कमरे में लगे कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली।रविवार की रात मृतक के परिजन अलग कमरे में सो गए जबकि मृतक अपने कमरे में अकेला सो रहा था।कमरे की कुंडी अंदर से बन्द थी सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पिता ने झांक कर देखा तो बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था।

घर मे चीख पुकार मच गई। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पडौसी व ग्रामीण इकठ्ठे हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक की पन्द्रह महीने पहले ही शादी हुई थी। एक पाँच माह का बेटा है और पत्नी संध्या रविवार को अपने मायके गई थी। मृतक की माँ का स्वर्गवास हो चुका है। मृतक पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था। मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है बृद्ध पिता बेसुध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट