
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे मुरादगंज के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें पिता-पुत्र सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायल अवस्था में चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इटावा जनपद के गांव सराय इलाही निवासी बृजेश कुमार (47वर्ष) पुत्र जगदीश नारायण रविवार की रात औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर दासपुर स्थित ससुराल से पुत्र मयंक (14वर्ष) को लेकर बाइक से अपने घर इटावा जा रहा था। जैसे ही वह अजीतमल क्षेत्र में मुरादगंज हाईवे पर पंहुचा था।
वही गलत दिशा में आ रहे बाइक सवार श्याम बिहारी (35वर्ष) पुत्र राम शंकर व उनके साथ बैठे बृज बिहारी (50वर्ष) पुत्र जगन्नाथ की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इससे बाइक सवार पिता-पुत्र सहित कुल चार लोग हादसे में घायल हो गये। घायल अवस्था में सभी को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।