पीलीभीत : खेत में पानी भर रहे किसान को बाघ ने मारडाला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में धान लगाने के लिए पानी भर रहे किसान को बाघ खींच लेगया और गन्ने के खेत में मौत के घाट उतार दिया। हमले के दौरान मौजूद ग्रामीण के भाई से भागकर जान बचाई। इसके बाद गन्ने के खेत से अधखाया शव बरामद किया गया है। बाघ के हमले से नाराज गांव के लोगों ने हंगामा काटा और रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी व विधायक पुत्र ने ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया। धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भरनेे गए दो सगे भाईयों में से एक को बाघ ने निवाला बना लिया।

गुस्साए परिजनों ने माधोटांडा-पीलीभीत हाईवे को किया जाम

हमले के बाद वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। ग्रामीणों की वन विभाग की सूचना देने के बाद भी मौके पर वन विभाग टीम नहीं पहुंची। वहीं किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रो रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर आबादी क्षेत्र में बाघ के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने माधोटांडा पीलीभीत हाईवे को जाम कर दिया। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रानीगंज निवासी लालता प्रसाद बर्मा उसके भाई कैलाश वर्मा दोनों भाई सुबह खेत पर धान रोपाई के लिए सुबह पानी भरने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बाघ ने अचानक लालता प्रसाद पर हमला कर बाघ ने अपना निवाला बना लिया।

घबराए कैलाश वर्मा ने जोर-जोर से चिलाने लगा कि और आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने माधोंटांडा-पीलीभीत हाईवे पर जाम कर हंगामा काटा। इसके बाद कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला मौके पर पहुंची और परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। किसान की मौत के बाद पूरनपुर विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया और वन विभाग की टीम को बुलाकर बाघ पकड़ने के लिए निर्देशित किया। साथ ही परिवार वालों को वन विभाग और तहसील प्रशासन भारत आर्थिक योजना का लाभ दिलाने के लिए कहा है। फिलहाल किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें