औरैया : युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप गृह कलेश से तंग एक युवक ने महानंदा ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली है। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोककर इंजन में फंसे मृतक युवक के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर रविवार को कानपुर से चलकर दिल्ली की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 4रू57 बजे अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन खंबा नंबर 1117/15 के समीप जैसे ही पहुंची तभी वहां पर अचानक रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 26 वर्षीय बंटी पुत्र सत्यनारायन दोहरे निवासी बैसौली अड्डा थाना अछल्दा लेट गया जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया।

जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया हुई शिनाख्त घरेलू विवाद की आशंका

घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और इंजन में फंसे मृतक युवक के शव को बाहर निकाला साथ ही इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी फफूंद को सूचना दी गई जिस पर जीआरपी फफूंद के चैकी प्रभारी जय किशोर गौतम जीआरपी कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी जेब में पड़े आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कराई।

घटना के लगभग 5 मिनट बाद महानंदा ट्रेन को रवाना किया जबकि इस घटना से ट्रैक पर सीमांचल एक्सप्रेस व महाबोधि एक्सप्रेस भी 5 से 10 मिनट तक खड़ी रही। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। कुछ माह पूर्व वेंचें गए पारिवारिक मकान के पैसे के बटवारे के विवाद में यह घटना घटित होने की चर्चा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें