गोंडा। एक अद्द राषन दुकान पाने के लिए स्वयं को प्रदेष के परिवहन मंत्री दयाषंकर सिंह के नाम से भाजपा विधायक प्रेमनारायण पांडेय ने राषन दुकान की सिफारिष कर दी।इसके बाद दुकान का प्रयास करने वाला आदमी विधायक श्री पांडेय को फोन कर मिलने के लिए मंत्री के फोन का हवाला दिया। विधायक ने एसडीएम को बुलाकर धोखाधडी करने वाले व्यक्ति को कानून के हवाले कर दिया। पुलिस ने बब्लू वली समेत अन्य अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी।
मामला तरबगंज तहसील के ग्राम काषीपुर के रिक्त राषन दुकान से जुडा है, दुकान पाने के लिए पहले परिवहन मत्री श्री सिंह के नाम से विधायक श्री पांडेय को फोनक कर कोटा बब्लू अली को कोटा दिलाने के लिए कहा गया, इसके अलावा एसडीएम को भी फोन कराया गया। एक हप्ते के भीतर कोटा कराने की हिदायत दी गयी।
इस बारे में विधायक श्री पांडेय ने सूबे के परिवहन मंत्री श्री सिह से जानकारी ली तो मंत्री जी ने बताया कि उनकी ओर से कोई फोन नहीं किया गया। इसके बाद कोटा चाहने वाले व्यक्ति का फोन विधायक के पास आ गया कि माननीय मंत्री जी ने आपके पास भेजा है। विधायक जी ने कहा कि आइये ।हम आपका ही इंतजार कर रहे थे। इसके बाद विधायक पांडेय जी ने धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करा दिया। यह मामला तरबगंज क्षेत्र में चर्चा का विशय बना हुआ है।