
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि कई अन्य घायल हैं और उनका इलाज जारी है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
इस हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं और वह घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. साथ ही, आतंकियों ने हमले के दौरान कुछ धमकियां भी दीं, जिनमें एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है, ‘तुम नहीं मरोगे, जाओ मोदी को बता देना,’ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आइए, हम इस घटना के पांच महत्वपूर्ण वीडियो पर एक नजर डालते हैं.
आतंकी हमले का Live वीडियो…एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है गोलियां चल रही है और लोगों की चीख़ पुकार की आवाज़ आ रही हैं. आतंकियों कायराना हमला इतना भयावह है पूरे दुनिया में भारत के साख पर सवाल उठा है. इसका जवाब इतना करारा होना चाहिए पाकिस्तान और आतंकी दोनों दोबारा भारत की तरफ देखने की सोच भी ना सके.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का वीडियो बनाया गया, गोली की आवाज सुनाई पड़ रही है, हमला होने के बाद व्यक्ति बता रहा है जिसमें वह कह रहा है कि भगवान रक्षा करो. भगवान की कृपा से जरूर बच जाएंगे हम. यह वीडियो आतंकी हमले के समय का है.आतंकी हमले का Live वीडियो…एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है गोलियां चल रही है और लोगों की चीख़ पुकार की आवाज़ आ रही हैं…
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 22, 2025
आतंकियों कायराना हमला इतना भयावह है पूरे दुनिया में भारत के साख पर सवाल उठा है…इसका जवाब इतना करारा होना चाहिए पाकिस्तान और आतंकी दोनों दोबारा भारत की… pic.twitter.com/TJgaUtQF07
हमले के तुरंत बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह महिला मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही है, अपने घायल पति को बचाने की अपील कर रही है. इस अपील ने पूरे देश में गहरी संवेदना और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया है, जहां कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे. एक महिला ने न्यूज़ एजेंसी को बताया- ‘मेरे पति के सिर में गोली लगी है.जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का वीडियो बनाया गया, गोली की आवाज सुनाई पड़ रही है, हमला होने के बाद व्यक्ति बता रहे है… आतंकी हमला हुआ है…वीडियो देखिये pic.twitter.com/JgRFrbh4SD
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 22, 2025











