Video: वायरल हुुई क्लासरूम की सीक्रेट स्टोरी, देखिए टीचर की गैरहाजिरी में लड़कियों की मस्ती

हर रोज कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता हैं….कोई कोई वीडियो देखने में तो बेहद दिलचस्प होता हैं… लेकिन कभी कभी कोई वीडियो देखने पर ऐसा लगता हैं कि ये वीडियो चोरी से बनाया गया हैं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया हैं….

दरअसल आजकल का युवा मस्ती करते वक्त वीडियो बनाता हैं लेकिन वो अक्सर ये भूल जाता हैं कि इन बनाई गई वीडियोज का कोई गल्त फायदा भी उठा सकता हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं…जिसमें दो लड़कियां अपनी सभी हदों को भूलते हुए फेमस हरयाणवी सिंगर सपना चौधरी के गाने पर अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही हैं….

दरअसल क्लास में टीचर ना होने का फायदा उठाते हुए ये लड़कियां बेहद बोल्ड अंदाज में लटके- झटके लगा रही औऱ बाकि की लड़कियां वीडियोज बनाने में बिजी हैं….