इस तस्वीर में 4 नहीं बल्कि 14 हैं बाघ, अगर है टैलेंट तो बाकी 10 खोजिए आप

अगर रविवार के अखबार में अंतर बताओं और छिपी हुई चीजें ढूंढने वाली पहेली को आप आसानी से हल कर लेते थे तो ये तस्वीर भी आपके लिए आसान होगी। जरूरत है बस थोड़ा दिमाग लगाने और आंखें दौड़ाने की।

ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है और कई लोगों के दिमाग को हिला चुकी है क्योंकि वे इसे हल नहीं कर पाएं हैं। आपको करना बस इतना है कि इसमें 14 बाघ छिपे हैं, उन्हें ढूंढना है।

वैसे ये जितना आसान दिख रहा है उतना है नहीं। इसमें दो बड़े बाघ और 2 छोटे तो आराम से दिख रहे हैं लेकिन इसके अलावा भी 10  बाघ यही कहीं छिपे हैं। हिंट के लिए इतनी जानकारी काफी थी।

देखिए कहां कहां छिपे हैं सारे बाघ

देखिए, आपने इसमें से कितने सही पहचाने थे। दो बाघों के चेहरे बाईं तरफ के पेड़ के तने में बने हैं, एक उसी के नीचे औऱ दो पेड़ की डालियों पर। एक चेहरा तने के पीछे भी बना है। एक चेहरा सबसे बड़े शेर के बगल में जो हरी झाड़ियां हैं, उसमें बना है।

तोते के दाईं तरफ भी पत्तियों के बीच एक चेहरा छिपा है। दो चेहरे आसमान में भी साफ देखे जा सकते हैं। खुद के लिए तालियां बजा लीजिए अगर आपने सारे सही सही पहचान लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक