
जोक्स हमें कुछ पल के लिए एकदम टेंशन फ्री कर देते हैं. आज के जमाने में हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ टेंशन जरूर होता हैं. ऐसे में इन मजेदार और फनी जोक्स को पढ़कर हमारा मूड एकदम फ्रेश हो जाता हैं. यही वजह हैं कि लोग इसे आपस में शेयर करना पसंद करते हैं.
हम आपके लिए चुन चुन कर सिर्फ ख़ास जोक्स का कलेक्शन ही लाते हैं. आज के इस आर्टिकल में भी हम कुछ बेहतरीन और मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.
बच्ची – मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो ?
मम्मी – बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची – लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी – क्या करोगी ? बच्ची – मैं दादी के गालों की सिलवटें मिटा के आती हूँ.
संता भागा हुआ डॉक्टर के पास आया. संता – डॉक्टर साहब बड़ी मुसीबत में फंस गया हूँ.
डॉक्टर – आराम से बैठो बताओ क्या हुआ? संता – मुझे आजकल नूडल्स जैसी पोट्टी आती है.
डॉक्टर – ठीक है मैं चैक करता हूँ.
डॉक्टर – साले पोट्टी करते टाइम चड्डी तो उतार लिया कर तेरी चड्डी में छेद हैं
.
संता बंता ऑफिस में काम कर रहे थे. संता – यार तेरी सेकेट्री बड़ी मस्त है.
बंता – नहीं भाई वो रोबोट है. उसका नाम पिंकी है. उसके बाएं गाल के किस करो तो कंप्यूटर ऑन कर देती है
दाएं पर करो तो टाइपिंग करने लगती है. अगले दिन संता के होंठो पर पट्टी बंधी थी.
बंता – क्या हुआ भाई होंठ पर पट्टी क्यों ? संता – साले पहले क्यों नहीं बताया कि उसके होठों में पंचमशीन (stepler) लगी है.
संता विदेश गया हुआ था. एक गोरी लड़की को देख के बोला.
संता – आपका नाम क्या है ? लड़की – Carmen. संता – ये कैसा नाम है ?
लड़की – मुझे कार और मैन अच्छे लगते हैं. इसलिए Carmen…. आपका क्या नाम है ?
संता – Ladyindar Singh Kissiya (लड़की बेहोश)













