जोक्स: गांव में हुई शहर वाली लड़की की शादी, सास ने भैंस को घास खिलाने को बोला..

कहते हैं कि हंसने से सभी रोग दूर हो जाते हैं. व्यक्ति कितना भी तनाव में क्यों न रहे, हंसने मात्र से उसका आधा तनाव दूर हो जाता है. वैसे तो हंसने हंसाने के बहुत से माध्यम हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए हंसने का सबसे बढ़िया और पुराना तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं, जो न सिर्फ आपको हंसाने का काम करेगी बल्कि आपके तनाव को भी कोसो दूर ले जायेगी. तो फिर देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

चुन्नू शादी की बात करने गया
लड़की के पिता ने कहा: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी एक नालायक और गधे के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताए
चुन्नू: बस इसीलिए मैं जल्द से जल्द आपकी बेटी को शादी करके इस घर से ले जाना चाहता हूं

माँ ने बेटे से कहा – बेटा तुने अपने पापा की चिट्ठी का जवाब दे दिया क्या
बेटा- अभी नहीं दिया हु
माँ- क्यों बेटे
बेटा- आपने ही तो कहा था कि अपने से बड़ो को जवाब नहीं देते

व्यक्ति- साहब मेरी बीवी ने गलती से मेमोरी कार्ड निगल लिया और तबसे गाने गा रही है
डॉक्टर साहब – तो इसमें घबराने वाली कौन सी बात है
व्यक्ति- मैं तो इस सोच में बीमार पड़ गया हु की जब वीडियो फोल्डर तक पहुंचेगी तो क्या होगा

एक आदमी अपनी बीवी को दफनाने के बाद घर जा रहा था कि तभी…
बीजली चमकी, बादल गरजे और जोर की बारिश होने लगी
दुखी आदमी बोला- लगता है पहुंच गई ऊपर

पति- तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे
पत्नी एकदम चुप रहती है और थोड़ी देर के बाद
पति चिल्ला कर – तो मैं इस खामोशी को क्या समझूं
पत्नी- अरे गिन तो रही हूं चिल्ला क्यों रहे हो

मालकिन को उदास बैठा देखकर नौकरानी ने पूछा
नौकरानी- क्या हुआ मालकिन आप इतनी उदास क्यों हो
मालकिन- क्या बताऊं तुझे, तेरे साहब ऑफिस की एक लड़की से प्यार करते हैं
नौकरानी- नहीं ऐसा नहीं हो सकता, ये सब आप बस मुझे जलाने के लिए बोल रही हैं, साहब बस मुझसे ही प्यार करते हैं