जोक्स: सास के खत के जवाब में हथगोला भेजा फौजी दामाद और बोला..!

महिला- डॉक्टर साहब आप दवा की शिशियों पर पर्ची चिपका दें.

डॉक्टर- इसकी क्या ज़रुरत है?

महिला- दरअसल, इससे मुझे पता रहेगा कि कौन सी गोली मेरे पति के लिए है

और कौन सी कुत्ते के लिए. मैं नही चाहती कि शीशी बदल जाए

और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए.

राहुल की साली रात में कपड़े उतारकर नाईट गाउन

पहनते हुए मुंह बनाकर तिरछी नजर से

राहुल की तरफ देखते हुए बोली- आपको पता है ना क्या करना है?

राहुल- तेरी ऐसी की तैसी!

मैं इतनी रात को कपड़े नहीं धोऊंगा.

दिल्ली बस में एक लड़का गर्लफ्रेंड से नजर बचा के दूसरी लड़की पर लाईन मार रहा था.

एक ताऊ से देख के ना रहा गया..

ताऊ बोला- औ जवान हुक्का पिन्दे होए बीड़ी नी जलाया करते

लड़का भी हरयाणवी था..

बोला- ताऊ हुक्का ऐ पीया करूं, बीड़ी तो अमरजेन्सी खातर खरीदू हूं

लड़का- सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार करता हूं.

लड़की का पिता- तो अब क्या चाहते हो?

लड़का- शादी!

लड़की का पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो.

पति की शराब छुड़ाने के लिए पत्नी का आइडिया.

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई.

पति- कौन हो तुम?

पत्नी- चुड़ैल

पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन