क्या आप बता सकते हैं इस लड़के का नाम, 99% लोगों ने दिया गलत जवाब

हम आप के लिए आज फिर से एक मजेबार Whatsapp Emoji Puzzle ले कर आये हैं। इस पजल या कहें चित्र को देख कर बताना है की ये कौन से लडके का नाम है। चलो देखते हैं आप इस मज़ेदार हिंदी पहेली को कैसे सुलझाते हैं.

अगर आप को जवाब आता है तो जल्दी से अपना जवाब कमेंट कर के बतायें और अपने ज्ञान का प्रमाण दे। अगर जवाब नही आता है तो ज्यादा शर्मिंदा होने की बात नहीं, क्योंकि 99 प्रतिशत लोग इस पहेली को हल नहीं कर सके।

जवाब : पिंटू 

क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर। जी हाँ इस पहेली का उत्तर पिंटू (Pintu) है। पहला इमोजी या कहें चित्र एक चार्जर पिन का है और दूसरा इमोजी दो का इशारा कर रहा है, जिसे इंग्लिश में टू कहते हैं । इन दोनों को मिलाने पर आप पाएंगे की पिन और टू मिलकर पिंटू बनता है।

तो अगर आप से कभी कोई पूछे क्या आप इस लडके का नाम बता सकते हैं तो उसका जवाब पिंटू (Pintu) बताइयेगा।

खबरें और भी हैं...