जोक्स: गांव की लड़की से प्यार करने के जो नुकसान, वो जानकर हो जाएंगे लोट-पोट

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे हँसना पसंद नहीं हैं. हंसी का सीधा संबंध ख़ुशी से होता हैं. और आज के समय में ख़ुशी बहुत ही दुर्लभ चीज हो गई हैं. दरअसल हर किसी की जिन्दगी में कोई ना कोई समस्यां रहती ही हैं जिसकी वजह से वो लगातार टेंशन में रहता हैं. कई लोगो के ऊपर काम, करियर और पढ़ाई का बहुत प्रेशर रहता हैं. इस वजह से वो लाइफ को ज्यादा एन्जॉय नहीं कर पाता हैं. इसलिए लोगो को जब भी हंसने का मौका मिलता हैं वे इसे छोड़ते नहीं हैं. तो फिर आइये लूट लीजिये इन मजेदार चुटकुलों का मज़ा..

सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है..

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है…

एक बनिया अंतिम सांसें ले रहा था, और बोला :- मेरी बीबी कहां है ?
बीबी :- मैं यहीं हूं बनिया :- मेरी बेटी कहां है ?? बेटी :- यहीं हूं बनिया :- मेरा बेटा कहां है ?
बेटा :- यहीं हूं बनिया :- सालों, सब यहीं हो तो दुकान पर कौन है.

औरत अपने पति की कब्र पर रोते हुए बोली .. छोटा बेटा स्कूल के नए जूते मांग रहा है। मैं क्या करूँ?
बेटी ने मोबाइल फोन की फरमाइश कर दी है क्या? मेरे पास खुद अपने कपड़े पुराने हो गए हैं। क्या करूँ?
कब्र से घुटी-घुटी आवाज़ आई .. मर गया हूँ, सऊदी नहीं गया हूँ.

पप्पू- कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
फेकू- पता नहीं?
पप्पू- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू हुई थी, जब रावण को सिरदर्द हुआ था.

मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया। इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पहला मालिक: बाजरा। इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो।
दूसरा: चावल। इंस्पेक्टर: गलत खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो।
अब संता की बारी आई। संता डरते-डरते बोला, हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो.

संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था। बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, “यार तू उदास क्यों है?”
संता बोला, यार आज का दिन ही बुरा है। सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वह भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?.

लड़की :– मैं पागल हूँ क्या इतनी देर से फोन कर रही हूँ…
लड़का :– अरे वो मैं… लड़की :– क्या मैं मैं …बोलो क्या काम कर रहे थे इतनी देर से?
लड़का :– अरे मैं फेसबुक पर तुम्हारी फोटो लाइक कर रहा था.
लड़की :– वाओ सो क्यूट जानू , चलो कर लो मैं थोड़ी देर बाद तुम्हे कॉल करती हूँ.

खबरें और भी हैं...