इस फोटो में हैं कितनी लड़कियां, सिर्फ अक्लमंद लोगों को ही सही जवाब पता

अब इस तस्वीर को आपने देख ही लिया है और हमारा सवाल भी हेडलाइन में पढ़ लिया होगा। तो गिनिए जनाब, कायदे से गिनिए और दीजिए जवाब।

वैसे आपको बता दें कि 99 प्रतिशत लोग इस तस्वीर में दिख रही लड़कियों की सही गिनती बताने में नाकाम रहे हैं।

तो अब आप ही बताइए, आपको कितनी लड़कियां दिख रही हैं।

अब हम आपको जवाब बताते हैं, जो यकीनन आप भांप भी न पाए होंगे।

इस पहेली का सही जवाब है- 2

जी, सिर्फ 2 ही लड़कियां इस फोटो में हैं, बाकी सब तो नजर का धोखा है, शीशों का कमाल है। यकीन न हो तो एक बार फिर से देख लीजिए इस फोटो को।

खबरें और भी हैं...