
हाल ही में सऊदी अरबिया के माराकेच शहर में एक मस्जिद के एक इमाम की उस वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। खास बात ये है कि उनकी जान तब गई जब वह एक शख्स की मौत के बाद उसके जनाजे में नमाज पढ़ाने के लिए आये थे। दरअसल मृतक शख्स अंतिम संस्कार से ठीक पहले जिंदा हो गया यह देख इमाम को हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं जमीन पर गिर गए। इमाम की मौके पर ही मौत हो गई।
ये है पूरा मामला
लाइफ इन सऊदी अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मारोकेच के एक शहर में इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टर ने एक शख्स को मरा हुआ घोषित कर दिया। यहां तक कि डॉक्टरों ने उसका डेथ सर्टिफिकेट तक जारी कर दिया। जबकि वो जिंदा था लेकिन उसकी सांस लेने की रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी थी कि डॉक्टरों को लगा वो मर गया है।
परिजनों ने उस मुस्लिम शख्स के जनाजे की तैयारी शुरू कर दी और इसके लिए मस्जिद से इमाम को भी बुलाया गया। इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन इसी दौरान जनाजे पर लेटा हुआ व्यक्ति उठ बैठा।
यह देखकर इमाम इतने डर गए कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं जमीन पर गिर गए। लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद अन्य लोग भी इस वाकये को देखकर दंग रह गए।