
सुशांत सिहं राजपूत मामले की जांच की आंच लगातार बढ़ती जा रही है हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. खासकर जब से इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया है तब से तो बालीवुड में मौजूद ड्रग्स माफियाओं को होश उड़े हुए हैं. उन्हें लगातार डर लग रहा है कि कहीं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनकी पोलते हुए शिंकजा ना कस दे. कई राजनेताओं की भी घिग्घी बंधी हुई है क्यों कि वो भी इस ड्रग्स कनेक्शन में शामिल हैं.
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की मुख्य संदिग्ध रिया चकवर्ती पर तेजी के साथ शिकंजा कसना शुरू हो गया है. ड्रग्स एंगल की पड़ताल कर रही है नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद ये तय हो गया है कि अब रिया की गिरफ्तारी निश्चित है. इंडिया टुडे के मुताबिक एनसीबी की क्राइम रिपोर्ट में बताया गया है कि रिया न केवल ड्रग्स का इस्तेमाल करती थी, बल्कि इसे खरीदने और बेचने में भी लिप्त थी.
NCB की एफआईआर के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने रिया के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि रिया NDPS एक्ट में आने वाले ड्रग्स की सप्लाई करती थी. रिया इन प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन, उनकी खरीद-फरोख्त में शामिल थीं. एनसीबी को इससे जुड़े दस्तावेज सौपें गए हैं.
रिया चक्रवर्ती की Whatsapp चैट में जो दूसरे लोगों से बात हुई है, उससे ड्रग्स की सप्लाई, खरीद-फरोख्त, सेवन की साजिश और इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का पता चलता है.
चैट में जिस तरह की ड्रग्स का ज़िक्र है वो NDPS एक्ट के दायरे में आता है इसीलिए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20(b)/22/27/28/29 के तहत मामला बनता है. NCB जल्द ही रिया को समन जारी कर सकती है.
इस मामले में रिया के भाई शौविक चकवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार चक्रवर्ती परिवार के किसी शख्स को गिरफ्तार किया था. उधर शोविक चक्रवर्ती के जिन ड्रग्स पैडलर्स साथ कनेक्शन सामने आए हैं. उन्हें भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
बताया जा रहा है कि रविवार को एनसीबी रिया और शौविक को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है ये बात पहले ही सामने आ चुकी है कि रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदने की बात शौविक कबूल चुका है. ड्रग्स का पेमेंट रिया के क्रेडिट कार्ड से करने की बात भी सामने आई है. सैमुएल भी सुशांत के घर के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कबूल कर चुका है.
इससे पहले शनिवार की सुबह सीबीआई की टीम बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुँची थी. एम्स की फोरेंसिक टीम भी साथ थी. इस दौरान सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, केशव और बावर्ची नीरज भी मौजूद थे. सुशांत सिंह के आवास पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया था और इसके आधार पर सुराग खोजने का प्रयास किया गया. खैर अब देखना ये होगा कि अगर NCB रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के साथ रिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ सकती है. तो उसमें क्या कुछ सामने आता है.














