बेबर डिपो की बस में अचानक लगी आग, सवारियों में मची चीख-पुकार

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

जाम लगने से आवागमन हुआ बाधि

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के बोद्याश्रम चौराहे पर ओवर ब्रिज पर सड़क पर चल रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जिससे वह धू-धू कर जलने लगी। वहीं सड़क पर जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि सुहाग नगरी के बोधाश्रम चौराहे ओवरब्रिज पर दौड़ती रोडवेज बस अचानक आग का गोला बन गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बस बेवर डिपो की बताई गई। बस में 30 यात्रियों के साथ चालक व परिचालक भी सवार थे। बेवर डिपो की एक रोडवेज बस आगरा से बेवर को सवारियां लेकर जा रही थी। अभी वह ओवर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि गाड़ी के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने शोर मचाते हुए सभी सवारियों से नीचे उतरने को कहा। बस से उतरने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर बस को किनारे खड़ा कर दिया और खुद भी कूद गया। सभी को सुरक्षित पाकर चालक ने राहत की सांस ली। बस चालक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। बस में रखे सिलेंडर को लेकर आग बुझाने पहुंचे तो वह भी खाली निकला। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही मौजूद पुलिस फोर्स लोगों को दूर करता रहा। इस दौरान दूसरी साइड से गुजरने वाली बस में सवार यात्री आग लगी बस का वीडियों बनाते नजर आ रह थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें