यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी

इंटरमीडिएट में सचिन और मीनाक्षी बने जिला टॉपर

88.40 प्रतिशत अंक लाकर किया जनपद में नाम रोशन

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के ललता प्रसाद बालिका विद्या मन्दिर विद्यालय की मीनाक्षी सिंह व जहांगीराबाद के प्रह्लाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के सचिन सैनी ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों विद्यार्थियों की सफलता से उनके परिजनों व विद्यालय में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षाफल में ललता प्रसाद बालिका विद्या मंदिर का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में कुल 136 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं। जिनमें से मीनाक्षी सिंह ने 88.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 171 छात्राएं शामिल हुईं थी। जिनमें दिया मलिक ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में चौथा स्थान हासिल किया। विद्यालय के संस्थापक सन्तोष कंसल व प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद का हाईस्कूल परीक्षा फल 97.5% रहा। हाई स्कूल में विद्यालय टॉपर बुलबुल सैनी ने (532 अंक) 88.67% अंक हासिल किये।द्वितीय स्थान पर रहे रूपेंद्र कुमार ने 87.6 6% व तृतीय स्थान पर रहीं महक पाल ने 84.83% अंक हासिल किए। इसके साथ ही कॉलेज का इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97.22% रहा। जिसमें विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 97.18%, मानविकी वर्ग 95.18%, कॉमर्स, कृषि एवं व्यावसायिक वर्ग का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में टॉपर गजेंद्र पुत्र रामप्रकाश ने 83.4%, द्वितीय स्थान पर रहे हिमांशु पुत्र नरेश ने 80.2% व तृतीय स्थान पर रहे आकाश पुत्र किशनलाल ने 78.6% अंक हासिल किये। परीक्षाफल घोषित होने पर प्रधानचार्य ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं दीं।
प्रह्लाद स्वरूप सरस्वती विद्या मन्दिर जहांगीराबाद के सचिन सैनी ने भी इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 88.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में पहला स्थान हासिल किया। कीर्ति सिंह ने 87.60% अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा व बुशरा खातून ने 85.4% अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
जहांगीराबाद के चार विद्यार्थियों ने बनाई टॉप-10 सूची में जगह
नगर के अहार रोड पर स्थित प्रह्लाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के चार छात्र छात्राओं नर टॉप 10 सूची में स्थान हासिल किया है। सचिन सैनी पुत्र भजनलाल सैनी ने 88.40% अंक हासिल कर पहला स्थान, कीर्ति सिंह पुत्री अनिल सिंह ने 87.60% अंकों के साथ चौथा स्थान, बुशरा खातून पुत्री कमर अब्बास ने 85.4% अंकों के साथ जनपद में आठवां स्थान, प्रियांशी वर्मा पुत्री नीरज वर्मा ने 85% अंक हासिल कर जनपद में दसवां स्थान हासिल कर नगर व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रबन्ध समिति प्रधानाचार्य ने सभी होनहारों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें