मौखिक आधार पर व्यापार मंडल के पत्र पर सहमति, नानपारा में खोली गई एक साइड की दुकानें

शकील अन्सारी

नानपारा/बहराइच l कोविड-19 को लेकर तीसरे चरण का लॉक डाउन चल रहा है  देश में  संक्रमितओं की संख्या बढ़ रही है इसी बीच व्यापार मंडल एवं स्थानीय प्रशासन की आपसी के आधार पर बुधवार को नानपारा में एक साइड की दुकानें खोली गई जिससे बाजार में जहां चहल पहल दिखाई पड़ी कुछ  दुकानों पर सन्नाटा रहा तो  कुछ दुकानों पर भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंस फेल रही l  व्यापारी नेता नारायण शाह ने कहा कि मात्र एक लेटर पैड के आधार पर आज दुकान खोली गई हैं जबकि प्रशासनिक तौर पर लिखित कोई आदेश नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है प्रशासन आपने आदेश पर दुकान खुलवाए और ट्रेड वाइज दुकानें खोली जाए इसमें पुलिस व्यवस्था भी रहे तभी सोशल डिस्टेंस  का पालन हो सकता है l

पप्पू एंटरप्राइज के प्रोपराइटर मोहम्मद सलीम ने कहा कि एक साइड की दुकान खुलने से एक साइड में काफी भीड़ हो जाती है और शासन की मंशा के अनुरूप सोशल डिस्टेंस  का पालन नहीं रहा है ट्रेड के अनुसार ही दुकान खोलना चाहिए l स्टूडेंट बुक डिपो के प्रोपराइटर राजेंद्र मित्तल ने कहा कि एक साइड  थी दुकान खुलने से एक ही तरफ भीड़ बढ़ जाती है इससे सोशल डिस्टेंस नहीं हो पाएगा पूरी दुकानें खोली जाएं और सोशल डिस्टेंस के लिए पुलिस व्यवस्था हो l सेठ गौरीशंकर ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अजय सोनी ने कहा कि डेढ़ माह बाद दुकान खुलने के बाद भी ग्राहक नहीं है l होजरी व्यापारी अशोक कुमार ने कहा कि दुकान खोलने से मिलाजुला असर है  लोगों भलाई के लिए लॉक डाउन ही बेहतर है l 

दूसरी ओर लड्डन गली नानपारा के व्यापारियों ने एक बैठक करके व्यापार मंडल द्वारा जारी किए गए सहमति पत्र पर असहमति जताते हुए दुकान बंद करने का निर्णय लिया और गली के मुख्य द्वारों पर लकड़ी  से बैरियर  लगा दिया गया लड्डन गली वह जगह है जहां पर सैकड़ों की भीड़ हमेशा रहती है क्योंकि महिलाओं से संबंधित यहां पर कपड़े आदि की बहुत सारी दुकानें हैं l कमेटी के महामंत्री गुड्डू ने कहा की हमारी मार्केट में भीड़ अधिक होती है इसलिए पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाएगा हम सभी ने  लॉक डाउन का पालन करने का निर्णय लिया l कमेटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि भीड़ के कारण संक्रमित हो सकते हैं इसलिए हम लोग दुकान नहीं  खोलेंगे उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें घरों पर रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें