कांग्रेस को बड़ा झटका : प्रदेश अध्यक्ष के पद से “अजय माकन” के दिया इस्तीफा…

नई दिल्ली :  आगामी 2019 लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. बताते  चले. दिल्ली में (आप ) आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। केजरीवाल के साथ गठबंधन के फैसले की खबरों के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा,

“2015 विधानसभा चुनाव के बाद बतौर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा और हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि माकन हमेशा से ही कांग्रेस और आप के गठबंधन के खिलाफ थे। माकन के इस्तीफे के साथ माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों का गठबंधन हो सकता है। बता दें कि तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक समान विचारधारा के लोगों से साथ आने की अपील की थी।

राहुल गांधी ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए संघर्ष करना चाहिए। इशारों ही इशारों में केजरीवाल भी कई बार सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की बात कहकर गठबंधन के लिए संकेत देते रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें