घटिया डीजल से वाहनों के खराब होने का लगाया आरोप, पेट्रोल पंप पर लोगों ने किया जमकर हंगामा…

पेट्रोल पंप पर घटिया डीजल दिखाते वाहन स्वामी।

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर घटिया डीजल बेचने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि इस पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के कुछ ही घंटों में उनके ट्रकों के इंजन सीज हो गए, जिसे ठीक कराने के लिए लाखों रुपए खर्चा बताया गया है। वहीं हजारों रुपए के भाड़े का नुकसान भी उन्हें झेलना पड़ा है।

देहरादून रोड स्थित क्वालिटी फ्यूल स्टेशन नाम के पेट्रोल पंप पर पहुंचे झबरेड़ा के बलेलपुर निवासी तौफीक ने बताया कि मंगलवार देर रात उन्होने अपने 10 टायर डंपर में 6500 का डीजल डलवाया था और डंपर को भाड़े पर माल भरवाने के लिए बुग्गावाला भेजा था। वहां माल भरने के बाद डंपर स्टार्ट ही नहीं हुआ जांच के लिए मिस्त्री को बुलाया तो मिस्त्री ने बताया कि डंपर का इंजन सीज हो गया है जिसका कारण खराब डीजल डाला जाना बताया गया। तौफीक के अनुसार मिस्त्री ने लाखों रुपए का खर्चा डंपर के सही होने में बताया है वही तौफीक ने बताया कि वो अक्सर इसी पंप से डीजल डलवाते हैं लेकिन इस बार डीजल घटिया क्वालिटी का है जिसे वह बाल्टी भरकर पेट्रोल पंप पर भी लेकर आए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे रामपुर निवासी मोहम्मद आलम ने बताया कि उन्होने आज सुबह ही 477 लीटर डीजल अपने 10 टायर ट्रक में डलवाया था जिसे जानसठ भेजा था लेकिन वहां जाकर बंद हो गया। मिस्त्री के बुलाने पर ट्रक का इंजन सीज पाया गया। उन्होने बताया कि मिस्त्री ने इसका कारण डीजल खराब होना बताया है और उनके ट्रक में भी एक से सवा लाख रुपये का खर्चा है। तैमूर ने बताया उन्होने भी डंपर में डीजल डलवाया था जिसका इंजन सीज हो गया। वहीं स्विफ्ट कार के स्वामी साजिद ने बताया कि उन्होने मंगलवार शाम 1500 का डीजल डलवाया था उनकी भी कार का इंजन सीज हो गया। वही पेट्रोल पंप की ओर से कोई भी दोनों ट्रक स्वामियों से बात करने नहीं आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें