अंबेडकरनगर : चार मार्च तक बढ़ाई गई खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी की अवधि

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने लगाए गए खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी की अवधि बढ़ाए जाने से उद्यमियों को संजीवनी रूपी व्यवस्था मिली है। उद्यमियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम सभी जिलाधिकारी व जिला प्रशासन तथा खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को धन्यवाद देना चाहते हैं। कि दूरदराज से चलकर आए हम लोगों द्वारा जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शनी लगाया गया है। अगर जिला अधिकारी द्वारा समयावधि ना वढाया जाता तो हम लोगों का किराया भी निकल पाना मुश्किल था। वही जैसे-जैसे मेले का समय व प्रचार प्रसार अधिक हो रहा है जनपद के साथ-साथ गैर जनपद के लोग भी मेले में आकर उद्यमियों द्वारा लगाए गए।

प्रदर्शनी मेने का आनंद लेते हुए घरेलू उपयोग की वस्तुओं का खूब खरीदारी कर रहे हैं। हस्तनिर्मित माटी कला द्वारा निर्मित खादी के कपड़े, महिलाओं से सम्बंधित आर्टिफिशियल गहने, सौंदर्य प्रसाधन, आयुर्वेदिक दवाइयां किचनवेयर आइटम आंवला प्रोडक्ट, वनारसी साड़ियां, कटन सिल्क साड़ियां, महिलाओं के लिए राजस्थानी चुनरी, सैंडल, लकड़ी द्वारा निर्मित घरेलू सामान मेले की प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण अंग है। प्रदर्शनी मेला 4 मार्च तक आयोजित होगा। मेले में आए उद्यमियों का हौसला बढ़ाएं दैनिक घरेलू उपयोगी सामान को साथ ले जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें