जेएस पीजी कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-वितरण समारोह में साक्षी मलिक चौधरी और जितेंद्र को दी गई चैंपियन ट्रॉफी

भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद
। नगर के जेएस पीजी कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वितरण समारोह में साक्षी चौधरी और जितेंद्र को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समा बांध दिया।
शुक्रवार को नगर के जेएस पी जी कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रेनू सिंह और विशिष्ट अतिथि सचिव नितिन भटनागर व कॉलेज प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरे के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साहित्य सांस्कृतिक और विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा अकादमिक उपलब्धियां हासिल करने वाले विभिन्न छात्र-छात्राओं को मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया । साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के चैंपियन रहे साक्षी चौधरी व जितेंद्र को ट्रॉफी प्रदान की गई। महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र अमन राय और छात्रा झलक को नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में सिलेक्ट होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बुसु खेल में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल लेने वाले छात्र आशुतोष और पीयूष को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस डी एमरेनू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी कार्य करें पूरी लगन और मेहनत से करें और छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया । सचिव नितिन भटनागर ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी ,कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने महाविद्यालय वार्षिक प्रगति पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धदेव बाबू ने की कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर मुजफ्फर हुसैन डॉक्टर होशियार सिंह व उनकी कार्यकारिणी टीम को सफल कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन गीता शेखावत ने किया । इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व नगर के गणमान्य अतिथि व प्रबंधक समिति के सदस्य समिति स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें