A अक्षर से अगर शुरु होता है आपका नाम, तो जानें अपने भविष्य से जुड़ी ये खास बात

आपने कई बार ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के बारे में पढ़ा-सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने अपने नाम पर गौर किया है? कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, लेखकों और संगीतकारों ने सफलता पाने के लिए अपना नाम बदला। इसका सीधा तात्पर्य उसका प्रथम नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुरूप नहीं था। जिसकी बजह से उस ब्यक्ति को जीवन में असफलताएं मिल रही होगी। क्यूंकि नाम ब्यक्ति की कुंडली पर प्रभाव डालता है।

नाम से राशि का जनन होता है, वंही कुंडली प्रभाव भी प्रबल होता है। मनुष्य का नाम ना सिर्फ उसकी पहचान बल्कि उसका भविष्य भी तय करता है। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक हर व्यक्ति पर उसके नाम का भी प्रभाव जरूर पड़ता है क्योंकि हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं। आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ अक्षरों को प्रभावशाली माना जाता है जैसे- A, J, O और S जैसे शव्द। आज हम आपको A शब्द से जुड़े प्रभाव का मतलब बताने जा रहे है। तो आइये जानते हैं जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है।

अंकज्योतिष में अक्षर ए को नंबर 1 से जोड़कर देखा जाता है। ये काफी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक होते हैं। ये दूसरों के सामने अपने मनमुताबिक अपनी छवि गढ़ने में सक्षम होते हैं। आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं। A अक्षर सबसे प्रभावशाली अक्षर माना जाता है और अगर आपका नाम इसी अक्षर से शुरू होते है तो इसका मतलब है कि आप काफी दृढ़ प्रतिज्ञ और साहसी किस्म के व्यक्ति हैं।

A अक्षर से नाम वाले लोग जिंदगी में हर जगह आगे रहने की इच्छा रखते हैं। ये बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं और नेतृत्व करना इन्हें पसंद होता है। ए अक्षर कई बार एग्रेसिव, एडवेंचरस का भी प्रतीक होता है। कई लोगों को आप रूड और ईगो वाले शख्स लग सकते हैं। आपको पता होता है कि आपको अपनी लाइफ में क्या चाहिए और इसीलिए आप इसे दूसरों से शेयर करने में यकीन नहीं रखते हैं।

A अक्षर नाम वाले लोग काफी इंटेलिजेंट, स्मार्ट होते हैं और इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है। आप व्यावहारिक सोच वाले व्यक्ति हैं इसलिए आपके निर्णय अधिकतर सही साबित होते हैं। A अक्षर से नाम वाले कम रोमांटिक होते हैं। इन्हें सीरियस रिलेशनशिप पसंद होती हैं और ये जिस शख्स से प्यार करते हैं, उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये पब्लिक प्लेस में प्यार दिखाने में सहज नहीं होते हैं और अपनी प्यार को घर पर या एकांत के क्षणों में ही जाहिर करते हैं।

आप अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे पाकर रहते हैं। आप थोड़े से बेसब्र होते हैं और आपके अंदर धैर्य की थोड़ी सी कमी होती है। अगर लोग आपके सामने उदारता और विनम्रता से पेश आएं तो भी आप बहुत तेजी से रिऐक्ट नहीं करते हैं। इनकी लाइफ पर कोई और कंट्रोल करे, ये इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

A अक्षर नाम वाले ब्यक्ति का भविष्य प्रथम योग में रहता है, किस्मत के धनी व धन धान्य से भी परिपूर्ण होते है। अपनी मेहनत की बजह से इस नाम के ब्यक्ति अक्सर ऊंचाइयों को छूते है, और निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ाते जाते है। इस नाम के तात्पर्य से ऐस्वर्य व साहस का आगमन होता है। समस्त भौतिक सुविधाओं का लाभ मिलता है। जिसकी बजह से ये अपना जीवन खुसी ख़ुशी ब्यतीत करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन