आसुस ने गाजियाबाद में लांच किया आसुस ऐक्सक्लूसिव स्टोर

गाजियाबाद, । जानीमानी टेक्नोलाॅजी कंपनी आसुस इंडिया ने गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में अपने अत्याधुनिक स्टोर लांच की घोषणा की है। नया आसुस ऐक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करेगा जिसमें आसुस ब्रांड के फ्लैगशिप प्रोडक्ट जैसे वीवोबुक, जे़नबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक आॅफ गेमर्स यत्व्ळद्ध लैपटाॅप शामिल होंगे। आसुस का ये नया स्टोर शाॅप नंबर जीएफ-2ए हंस प्लाजा, अम्बेडकर रोड, गाजियाबाद में है।नए स्टोर का लांच आसुस के ध्येय का हिस्सा है जिसके तहत विभिन्न स्तरों के बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना शामिल है, कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत से पहले 100 स्टोर खोलना चाहती है। नया आसुस ऐक्सक्लूसिव स्टोर उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर गाजियाबाद में स्थित है, दिल्ली से करीबी के चलते इस शहर को ’’उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार’’ कहा जाता है। इस स्टोर में ग्राहकों को ब्रांड के नवीनतम और फ्लैगशिप उत्पादों तक पहुंच मिलेगी। आप यहां आकर आसुस के आधुनिक उत्पादों का अनुभव ले सकते हैं जिनमें वीवोबुक, जे़नबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक आॅफ गेमर्स यत्व्ळद्ध लैपटाॅप शामिल हैं।
 
इस स्टोर के लांच पर आसुस इंडिया के बिजनेस डैवलपमेंट मैनेजर आर्नोल्ड सू ने कहा, ’’गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आसुस स्टोर के लांच की घोषणा करते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं। वर्तमान वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले हमारा लक्ष्य 100 नए स्टोर खोलना है और इस नए स्टोर के लांच के साथ ही हम तेजी से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन