औरैया : सावधान, सायबर ठग लोगों की ID हैक कर हड़प रहे रूपये

औरैया-अजीतमल । साइबर ठगों से अब हो जाइए सावधान! कुछ शातिर सायबर ठग दिन रात ठगी करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे है।इनमे से एक नया ठगी का तरीका है कि आपकी ही फ्रेंड लिस्ट को कॉपी कर आपको ही ठगने की कोशिश कभी भी कर सकता है। जरा लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई सायबर ठग की जेब में जा सकती है। असल में नए तरीके में कोई सायबर ठग आपकी ही व्हाट्सएप प्रोफाइल से आपकी ही डीपी को चुराकर अपने किसी अनजान नंबर पर लगाकर आपके ही कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों से इमरजेंसी के नाम पर रुपए उधार मांगता है।

कुछ भोले भाले रिश्तेदार या आपके करीबी दोस्त अनजान नंबर पर आपकी डीपी देखकर भरोसा करके हजारों रुपए उस ठग को तुरंत पेटीएम भी कर देते है। ठगी का शिकार हो जाते है। ठग भी तुरंत ही उस अकाउंट से पैसे निकाल लेता है। अब ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ है साईं फोटो स्टूडियो एवम जन सेवा केंद्र संचालक रोहित कुमार के साथ। उनकी ही प्रोफाइल की डीपी लगाकर एक सायबर ठग ने कई लोगो से संपर्क किया बीमारी और इमरजेंसी आने के नाम पर हजारों रुपए मांगे। रोहित के भाई को मैसेज कर पैसे मांगे।

तमाम मित्रों को मैसेज भेजकर रुपए की डिमांड की। रिश्तेदारों को भी बीमारी का बताकर पैसे की मांग की। इसी तरह उस सायबर ठग ने व्हाट्सअप फ्रेंडलिस्ट में जुड़े जर्नलिस्ट अभय कुमार से भी मांगे जिसके बाद उन्होंने स्थिति को भांप कर उस ठग से उसी के नंबर से व्हाट्सएप पर तुरंत ही वीडियो कॉल करने को कहा जिसके बाद उस ठग ने उनसे कुछ समय मांग कर बात वहीं रोक दी।

तत्पश्चात अभय कुमार ने रोहित कुमार को उनके दूसरे नंबर पर तुरंत संपर्क कर उन्हे उनके साथ हो रहे इस सायबर फ्रॉड की जानकारी देकर उन्हें अलर्ट किया। रोहित कुमार ने बताया कि, उन्होंने किसी से भी कोई भी पैसे नही मांगे है साथ ही उन्होंने तत्काल अपने सभी जानने वाले लोगो को फेसबुक व्हाट्सअप पर सूचित भी कर दिया कि, इस प्रकार से कोई भी पैसे मांगने वाले मेसेज का रिप्लाई बिल्कुल भी न दें और न ही कोई उस अनजान नंबर पर पैसे भेजे अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं उनकी ही होगी। इसके साथ ही उन्होंने जनपद की सायबर सेल को भी इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सायबर ठग का नम्बर 8249372641, 9046607931 ट्रूकॉलर पर किसी तीन लोगों ने मेरी मारी तब बना तिवारी, मोहम्मद जावेद अंसारी के नाम से दिख रहा है जिससे वह रोहित कुमार के दोस्तों व रिश्तेदारों से लगातार पैसे मांग रहा है। पीडि़त ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली को दी है। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि इस तरह के ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आते हैं लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है सतर्कता ही बचाव है अगर कोई इस तरीके से पैसे की डिमांड करता है तो पहले उससे कंफर्म कर लिया जाए तभी आगे की कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें