औरैया : नगर निकाय चुनाव को लेकर रात दिन मतदाताओं को रिझाने में जुटे उम्मीदवार

औरैया। अजीतमल में नगर निकाय चुनावों की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है।वेसे चुनावी शोर भी बढ़ता जा रहा है। अधिकांश प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रात के समय मे चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दिन में गर्मी अधिक होने के कारण सुबह चार बजे से नौ बजे तक और शाम को 6 बजे से देर रात तक घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी मोहल्लों में निकल रहे हैं। डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जा रहा है। अजीतमल, अटसू में पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी नगर पंचायत के समस्त वार्ड के इलाकों में अपने लिए वोट मांग रहे है।

कार्यालयों पर चल रहा मीटिंगों का दौर

अधिकांश प्रत्याशी अपने कार्यालय पर समर्थकों को भी समय दे रहे हैं। प्रत्येक मोहल्ले की रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सभासद पद के प्रत्याशी भी तेजी से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जा रहा है। उधर अब निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न भी आवंटित हो गए है। चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद अब नए नए नारे भी गड़े जा रहे हैं। नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं को लुभाने का दौर भी शुरू हो चुका है। सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। कोई वादा करके लुभा रहा है तो कोई कसम देकर मतदाताओं को अपनी तरफ कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें