
औरैया । शहर के भोलेश्वर मंदिर के समीप गोविंद नगर स्थित सहकारी संघ पर शनिवार को डेली गेट का चुनाव निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान 11 में से 09 समितियों की डेलीगेट निर्विरोध चुन लिए गये। 02 समितियों के डेलीगेट चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सके। इसलिए दो समितियों के चुनाव शेष रह गये हैं। स्थानीय दिबियापुर रोड मोहल्ला गोविंद नगर स्थित भोलेश्वर मंदिर के समीप सहकारी संघ पर शनिवार को भाऊपुर से 02 भडारीपुर से 02 खानपुर गोहना से 01 व सहकारी संघ से 04 नामांकन हुए। कुल मिलाकर चुनाव अधिकारी भगवानदास वर्मा की देखरेख में नामांकन एवं चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी वर्मा ने बताया कि भीखमपुर से श्वेता दुबे, गोहना से रामजी अवस्थी, भाऊपुर से कमल मिश्रा व ओम प्रकाश एवं भडारीपुर से राघवेंद्र पांडे व खुशबू सिंह को अन्य डेलीगेट द्वारा नामांकन नहीं करने पर निर्विरोध चुन लिया गया है।
11 में से 9 पर हुआ निर्विरोध चुनाव, 2 डेलीगेट नहीं आये
जैतापुर व बहादुरपुर से डेलीगेट नहीं आने के कारण दो स्थानों पर चुनाव की प्रक्रिया नहीं हो सकी। उपरोक्त दोनों सीटें रिक्त हैं। इन पर भी अतिशीघ्र चुनाव करा लिया जाएगा। इस दौरान कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सेंगर, सहकारी संघ के अध्यक्ष सुरेश दुबे के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।