औरैया : खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटखोरों पर की छापेमारी, छह नमूने भेजे प्रयोगशाला

औरैया। होली के त्यौहार के पूर्व मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से छापेमारी का अभियान चलाया गया छापेमारी के अभियान के दौरान तीन स्थानों से खोया का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त दत्त पांडे के निर्देशन में जिले में होली के त्यौहार के पूर्व खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत सदर तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी कर टीम ने नमूने संग्रहित किये।

सदर तहसील क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में अनिरुद्ध पाल, यशोदा नंदन पाल और मदन सिंह का पुरवा गांव में प्रमोद पाल के यहां से खोया का नमूना संग्रहित किया गया। इसके अलावा बाबरपुर कस्बे से पंकज कुशवाहा के यहां से रंगीन पापड़ और राम शंकर के यहां से बेसन का नमूना संग्रहित किया गया, बर्घिया प्राइवेट लिमिटेड से सरसों के तेल का नमूना संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त अंबा दत्त पांडे ने बताया कि संग्रहित किए गये सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

इनमें से जो नमूना फेल होगा संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त ने सभी खाद्य विक्रेताओं को मिलावट खोरी से बचने और शुद्ध खाद्य पदार्थों की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र व माता शंकर आदि शामिल रहे। खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें