
औरैया। बिधूना कस्बे के जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में दोपहर में बच्चों द्वारा लंच करते समय एक पागल कुत्ते ने स्कूल में घुसकर कई बच्चों को काट लिया जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों व आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आनन-फानन पागल कुत्ते को स्कूल से बाहर खदेड़ा। कुत्ते के कहर से घायल बच्चों को सीएचसी में उपचार कराने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगाई गई। जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के फीडर रोड पर स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल में शुक्रवार की दोपहर स्कूली बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे तभी अचानक एक पागल कुत्ता विद्यालय परिसर में घुस आया और उसने लगभग 14 वर्षीय छात्रा वैष्णवी 13 वर्षीय छात्र आकाश व लगभग 12 वर्षीय वैभव पर हमला कर उन्हें काट कर घायल कर दिया।
लंच करते समय स्कूल परिसर में घुसा था पागल कुत्ता
पागल कुत्ते के हमले की जानकारी पर स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मच गई सभी इधर-उधर अपनी जान बचाकर भागने लगे तभी स्कूल के शिक्षकों के साथ आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर लाठी डंडे लेकर पागल कुत्ते को स्कूल से बाहर खदेड़ दिया। बाद में घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगाई है।