अयोध्या : सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

मिल्कीपुर, अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सीएचसी मिल्कीपुर सहित मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित 100 शैय्या एवं 50 शैय्या अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर तैनात एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। ड्यूटी से नदारद मिले स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है। मंगलवार को सीएमओ डॉ अजय राजा अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे उन्होंने इमरजेंसी सहित दवा वितरण एवं परिसर का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर भी खंगाला जहां आशीष कुमार शुक्ला डार्क रूम सहायक, बलवंत सिंह यादव एक्स रे टेक्नीशियन, श्रीमती वंदना व श्रीमती लालसा स्टॉफ नर्स, जितेन्द्र कुमार व अतुल कुमार सिंह एलटी संविदा, डा शालिनी गुप्ता एलएमओ संविदा, श्रीमती साधना स्टॉफ संविदा, अवधेश कुमार बैम, समरजीत बीपीएम, रोशनी एमसीटीएस और आर पी चतुर्वेदी एच ई ओ अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित कर्मियों के प्रति सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई के आदेश दे दिए। बड़े पैमाने पर अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को लेकर सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को फटकार भी लगाई। सीएमओ ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल समुचित उपचार मिले।

इसके उपरांत सीएमओ डॉ अजय राजा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा स्थित देवगांव में कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार होने के बावजूद भी शुभारंभ की बाट जोह रहे 50 शैय्या चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भौतिक निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल का संचालन भी अभिलंब शुरू हो जाएगा। अस्पताल के संचालित हो जाने के बाद से क्षेत्रवासी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूर मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें