अयोध्या : रामनवमी मेले का विधायक ने किया निरीक्षण, कार्यों में शिथिलता देख हुए नाराज

अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आज रामनवमी मेले का भीड़ अधिक होने से दुपहिया वाहन पर सवार होकर अयोध्या के स्नान घाटों, रामपथ,भक्ति पथ, हनुमानगढ़ी आदि क्षेत्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सिंगार हॉट से हनुमानगढ़ी जाने वाले रास्ते पर ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक किए गए कार्यों को देख कर नगर विधायक बिफर गए और तत्काल पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कड़े शब्दो मे कार्य को पूरा करने का आदेश दिया। सासमय व गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं होने पर रामनवमी मेले के बाद समीक्षा उपरांत कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।

अगर तैयारियों में रही कोई कमी तो मेले बाद होगी कार्रवाई

गुप्ता के द्वारा आज पुलिस बल व अधिकारियों के साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मेले में आए श्रद्धालुओं से मिलकर उनका हाल-चाल लेकर मेले में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रामपथ, भक्ति पथ का निरीक्षण करते हुए सिंगारहॉट से हनुमानगढ़ी तक के रास्ते को तत्काल पूरी तरह ठीक करने को कहा क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव हनुमानगढ़ी के ही रास्ते पर होता है,इसलिए इस मार्ग को तत्काल सुदृण किया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज कल में अयोध्या के मुख्य मार्गों पर व्याप्त मिट्टी इत्यादि साफ हो जाए और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होकर चूना आदि का छिड़काव हो जाए कहीं पर भी गंदगी जमा ना मिले अगर कहीं गंदा पानी बह रहा या जमा है, उसको भी तत्काल ठीक किया जाए साथ ही साथ जहां-जहां बैरिकेडिंग की आवश्यकता है उसको मजबूती से करा लिया जाए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अयोध्या के तमाम साधु संतों के मठ मंदिरों में उनके श्रद्धालु और भंडारे के खाद्यान्न आदि का आवागमन भी होता है, इसलिए इसकी एक समय अवधि बनाई गई है। खाद्यान्न के आवागमन में समस्या ना हो इसको लेकर जो कार्य प्रणाली सुनिश्चित की गई है उस पर सभी पुलिसकर्मियों द्वारा अमल किया जाए। इस अवसर पर नगर विधायक के साथ कोतवाल अयोध्या आदि अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें